गाजीपुर में डायल 112 की गाड़ियों ने निकाली तिरंगा यात्रा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत डॉयल 112 की गाड़ियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे द्वारा पुलिस लाइन से इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर डॉयल 112 की गाड़ियों को रवाना किया गया। इस यात्रा में डॉयल 112 की दो पहिया और चार पहिया वाहन शामिल हुए।
यह यात्रा पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर पीजी कॉलेज चौराहा से डीएम आवास होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से होते हुए जांगीपुर थाने पर जाकर समाप्त हुई। समाप्ति स्थल थाना जांगीपुर पर एसपी नगर एवं ग्रामीण द्वारा झंडा रोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। जिसमें सीओ विधि भूषण मौर्या, डॉयल 112 प्रभारी, टीएसआई और थाने के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।
पुलिस विभाग की एसपी ने की प्रशंसा- एसपी
एसपी ने कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है। जिसके कंधों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं। हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है। वर्तमान समय में कानून व्यवस्था को बनाए रखने सहित अन्य चुनौतियों का सामना जिस तन्मयता व निष्ठा से आप सबने मिलकर किया और कर रहे हैं, उसकी प्रशंसा हर तरफ हो रही है।
वीर शहीदों की धरती पर जन्म लेना सौभाग्यशाली- एसपी
एसपी ने कहा कि हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। कभी भी अपने आपको हतोत्साहित नहीं करना चाहिए। हम सब मिलकर एक टीम भावना से कार्य कर रहे हैं और उसका परिणाम भी सबके सामने स्पष्ट रूप से दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि उस जगह हमें सेवा करनें का दायित्व मिला है जो धरती वीर शहीद जवानों की गाथाओं से भरी पड़ी है।