भू-माफिया रिश्तेदार की पैरवी करने योगी से मिलने पहुंचे थे रामगोपाल : ओमप्रकाश राजभर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव की मुलाकात पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रामगोपाल यादव अपने भू-माफिया रिश्तेदार की पैरवी करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने गए थे। उनके उस रिश्तेदार पर 80 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बिहरा गांव में बुधवार को विद्युत करेंट से हुई रामजी राजभर की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे राजभर ने पत्रकारों से कहा कि जानकारी मिली है कि भाजपा सरकार में सपा के कई अन्य कार्यकर्ता उत्पीड़न के शिकार हुए हैं। आखिर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी उनके लिए लड़ाई क्यों नहीं लड़ रही है।
कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर मैं मुख्यमंत्री से मिलता हूं तो मुझे भाजपा की बी टीम कहा जाता है, जबकि सच्चाई यह है कि मैं भाजपा के किसी नेता से मिलने जाता हूं तो केवल सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कराने, दलित व पिछड़ों को न्याय दिलाने और एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू कराने की बात कहता हूं, लेकिन रामगोपाल यादव की मुलाकात को औपचारिक कहा जाता है। सपा सुप्रीमो केवल अपने नौरत्नों की बात सुनते हैं, कार्यकर्ताओं की बात उनको सुनाई नहीं देती है।