अब एनकाउंटर भी अंडे की तरह फुल और हाफ फ्राई जैसा होता है - अमिताभ ठाकुर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पूर्व आइपीएस व अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी व सोशल एक्टिविट्स नूतन ठाकुर के साथ बुधवार को वाराणसी पहुंचे। जहां उन्होंने पहले लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद कपसेठी स्थित सुइलरा गांव के रहने वाले मृतक विजय के घर पहुंचे। बीते दिन विजय को चार किलो चावल और कुछ रुपए चोरी के आरोप में गांव के मनबढ़ों ने पिटाई कर दी थी। जिसके बाद इलाज के दौरान विजय की मौत हो गई थी। अमिताभ ठाकुर ने परिजनों से मिलकर पूरे प्रकरण की जानकारी ली और यथासंभव मदद का आश्वाशन का भरोसा दिया।
सुंदरपुर, नेवादा में पत्रकार वार्ता के दौरान अमिताभ ठाकुर ने बनारस के ट्रैफिक व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि बनारस में ट्रैफिक व्यवस्था बद से बदतर है। कपसेठी से बनारस की लगभग 30 किलोमीटर की दूरी को तय करने में मुझे पौने दो घंटे लग गए। यहां की ट्रैफिक व्यवस्था पहले से भी खराब हो गई है।
आमलोगों और स्कूली बच्चों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा। श्रीकांत त्यागी के सवाल पर कहा कि चाहे श्रीकांत मामला हो या कोई भी मामला हो आप और हम सभी जानते हैं। कहा जाता है कि शासन की दोनों आंखें बराबर होनी चाहिए लेकिन वर्तमान सरकार के साथ सबसे बड़ी समस्या है कि एक आंखें तो निरंतर खुली रहती है। जबकि जब अपनो पर कार्यवाई की बात आती है तो एक आंख बंद हो जाती है। कहा कि वाराणसी में ही तमाम एसे लोग है जो लोग आजाद घूम रहे है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि एक नया फैशन आ गया है जैसे पहले जैसे अंडे का हाफ फ्राई और फूल फ्राई होता था। वैसे ही अब फुल एनकाउंटर और हाफ एनकाउंटर होता है। अगर आपने ज्यादा पैसे दे दिए तो आपका हाफ एनकाउंटर होगा नहीं दिए तो आपका फूल एनकाउंटर हो जाएगा। लखनऊ में तीन चार लोगों को मैं खुद जानता हूं उनका हाफ एनकाउंटर हुआ। उन्होंने कुछ पैसे दिए थे।
पार्टी के गठन पर अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अभी हमारी पार्टी बहुत ही छोटी पार्टी है और हमारी हैसीयत बहुत ही छोटी है। हम जनता के बीच में अपनी बातों को लेकर जा रहे हैं। जनता जिस तरह से हम पर विश्वास कर रही है हम उस तरह से काम करेंगे। फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अभी मैं बहुत छोटा हूं। हमारी पार्टी धर्म और जाति के आधार पर काम नहीं करेगी। हम सिर्फ जनता के लिए काम करेंगे। पहले हम निकाय चुनाव लड़ेंगे। उसके बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटेंगे।