गाजीपुर में एनसीसी की छात्राओं ने हर घर तिरंगा लगाने के लिए किया जागरूक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को एनसीसी 28 यूपी गर्ल्स बटालियन बीएचयू की यूनिट राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय से हर घर तिरंगा अभियान शुरू की।
रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर ददरी घाट, गांधी पार्क, मिश्र बाजार, महुआबाग आदि स्थानों से आदि स्थानों से गुजरते हुए लोगों को देश प्रेम, बंधुत्व एवं सौहार्द का संदेश दिया। इस दौरान लोगों से घर घर तिरंगा लगाने की अपील कर रही थी।
तिरंगा यात्रा आमघाट कॉलोनी स्थित गांधी पार्क में प्रार्थना सभा आयोजित कर छात्राओं ने शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने आजादी के 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह आजादी असंख्य देश प्रेमियों के बलिदान से प्राप्त हुआ है। हम सभी लोगों को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम सभी भारत की सामाजिक, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक पहचान को कायम रखेंगे तथा भारत की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होने छात्राओं से अपील किया कि घर पर तिरंगा लगाएं व दूसरे को भी जागरूक करें।