Today Breaking News

वाराणसी एयरपोर्ट पर शिव की सवारी नंदी करेगा आपका स्‍वागत, देखें आकर्षक तस्‍वीरें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. आजादी का अमृत महोत्‍सव के तहत वाराणसी एयरपोर्ट की आकर्षक सजावट की गई। यहां पर भगवान बुद्ध की भिक्षुओं को शिक्षा देते हुई आकर्षक मूर्तियां यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी तो वहीं भगवान शिव की सवारी नंदी यात्रियों को काशी में होने का एहसास कराएंगे। नंदी के मूर्ति के नीचे स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है भगवान शिव की धरती पर आपका स्वागत है शिव आपकी रक्षा करें।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार से वाराणसी एयरपोर्ट पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमे चित्रकला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा सहित दर्जनों कार्यक्रम एक सप्ताह अनवरत जारी रहेंगे।

इसी कड़ी में शुक्रवार को जनपद के एक दर्जन विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेंगे। और निर्णायक के रुप में बीएचयू कला विभाग के प्रोफेशर अनिल शर्मा होंगे। विजेता छात्रों को एयरपोर्ट आथिरीटी की ओर से पुरुस्कृत भी किया जाएगा।

अमृत महोत्सव पार्क का होगा लोकार्पण

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शुक्रवार को एयरपोर्ट के पार्किंग क्षेत्र में बने अमृत महोत्सव पार्क का लोकार्पण मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज और मंत्री रविंद्र जायसवाल द्वारा किया जाएगा। बताते चलें कि उक्त पार्क का निर्माण सनबीम समूह द्वारा कराया गया है।

इस पार्क में एक तरफ जहां भगवान बुद्ध की भिक्षुओं को शिक्षा देते हुई आकर्षक मूर्तियां यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी तो वहीं भगवान शिव की सवारी नंदी यात्रियों को काशी में होने का एहसास कराएंगे। नंदी के मूर्ति के नीचे स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है भगवान शिव की धरती पर आपका स्वागत है शिव आपकी रक्षा करें।

एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के आगमन हाल में आकर्षक सजावट को यात्रियों ने सराहा। यहां आने वाले यात्रियों को आजादी के अमृत महोत्‍सव के साथ ही वाराणसी की प्राचीन परंपरा का एहसास भी होगा। वाराणसी एयर पोर्ट पर समय-समय पर विशेष आयोजनों के दौरान आकर्षक और थीम आधारित सजावट की जाती है।

'