Today Breaking News

गाजीपुर में मां ने तीन बच्चों को खिलाया जहर, एक की मौत और दो गंभीर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ससुराल में विवाद के बाद मायके आयी एक महिला ने सोमवार को अपने तीनों बच्चों को चाय में सल्फास मिलाकर पिला दिया। राजकीय मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।

सुहवल थाना के ढढनी गांव निवासी सुनीता का विवाह साइत बांध गांव के बालेश्वर यादव से हुआ है। उनके तीन बच्चे 10 वर्षीय बबलू यादव, आठ वर्षीय पीयूष यादव व पांच वर्षीय सुप्रिया यादव हैं। बालेश्वर दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं।

स्वजन ने बताया कि सुनीता सप्ताह भर पहले अपने देवर से विवाद कर बच्चों संग मायके आई थी। यहां उसने पति से मोबाइल फोन द्वारा कुछ बात किया, इसके बाद कहीं से सल्फास की शीशी लाकर चाय के साथ तीनों बच्चों को पिला दिया। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। बच्चों को स्थानीय निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज पहुंचते-पहुंचते पीयूष की हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई।

चिकित्सकों ने बहुत कोशिश की, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। इधर बबलू व सुप्रिया की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उपचार कर रहे चिकित्सक डा. राजेश मोहन पाठक ने बताया कि दो बच्चों का उपचार चल रहा है, फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता।

'