गाजीपुर में ताजिया उठाने को लेकर विवाद, एक युवक को मारी गोली, तीन जख्मी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बीती रात ताजिया के दौरान बैंड को लेकर दो पक्षो में विवाद और मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी। दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं। घायल युवक को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर का है।
बताया जा रहा है कि दसवीं मोहर्रम पर ताजिया उठने वाला था। ताजिया के दौरान बैंड को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान शेरू नामक दबंग और उसके साथियों ने आफाक अहमद नामक युवक को पेट मे गोली मार दी। जबकि शादाब और अदीब नामक युवकों को भी चोटें आई हैं। गोली से घायल युवक को इलाज के लिए वाराणसी भेज गया है। जबकि पुलिस आरोपी दबंगों की तलाश में जुटी हुई है।
ताजिया के बैंड को लेकर दो पक्षों में विवाद
मौके पर पहुंचे एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने दावा किया है कि आरोपियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ताजिया के बैंड को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, इसी दौरान गोली मारकर एक युवक को घायल कर दिया गया है, जिसका इलाज कराया जा रहा है।
आरोपियों पर गैंगस्टर की होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी की कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है, मामले की तफ्तीश चल रही है।