गाजीपुर में मीटर रीडर से लूट का प्रयास, नाकाम होने पर गले पर मारा चाकू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की जमानियां कोतवाली से 200 मीटर दूरी पर ब्लॉक के समीप सरेराह बिजली विभाग के मीटर रीडर रजनीकांत उर्फ बंटी तिवारी (32) से सोने की चेन लूटने की कोशिश की। नाकाम होने पर शातिर ने गले पर चाकू से कई बार जानलेवा हमला कर मीटर रीडर को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। खून से लथपथ होने के बाद भी मीटर रीडर ने शातिर को पकड़ लिया।
शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पकड़े गए बदमाश उमेश राम निवासी लोदीपुर की जमकर पीटा। सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस ने हमले में प्रयुक्त खून से सने चाकू के साथ बदमाश को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद मीटर रीडर को पास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया गया। जहां उसकी होलत गम्भीर होते देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पीड़ित ने बताई पूरी कहानी
घायल बंटी ने बताया कि वह अपने साथी के साथ कस्बा स्थित एक परिचित के घर से अपने गांव मदनपुरा लौट रहे थे। ब्लॉक के पास पान की दुकान पर पान खाने के लिए रुके इसी दौरान आये बदमाश ने मेरे गले पर हाथ डालकर गले से सोने की चेन खींचने लगा। मैंने उसका हाथ पकड़ लिया। लेकिन उसने अपना हाथ छुड़ा लिया और जब तक कुछ समझ पाता तब तक शातिर ने चाकू से मेरे गले पर कई बार हमला कर दिया।
बताया कि उसका हाथ पकड़ने का प्रयास किया, उसने मेरे हाथ की उंगलियों पर भी चाकू से वार किया। हालांकि मैंने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह अपने साथी की मदद से उसे पकड़ लिया। तब तक लोगों की भी भीड़ जुट गई। लोगों ने बदमाश को पुलिस को सौंप दिया।
बड़े भाई ने दी कोतवाली में तहरीर
इस हत्या के प्रयास और लूट के प्रयास के मामले में बड़े भाई रविशंकर तिवारी ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। जमानियां कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास और लूट के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।