गाजीपुर में आयरन, स्टील और सीमेंट कारोबारियों के यहां घंटों चली जांच, 12 लाख जुर्माना वसूला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (SIB) की टीम ने सैदपुर में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने सैदपुर नगर के कई छड़, गार्डर आदि लोहे का सामान बेचने वाली फर्मों पर छापेमारी की। देर शाम तक जांच के बाद वाणिज्य कर विभाग की टीम ने नगर के दो फर्मों के लेनदेन में भारी गड़बड़ी पकड़ी। इनसे 12 लाख 44 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
वाणिज्य कर विभाग वाराणसी जोन एक की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम ने नगर में आयरन स्टील और सीमेंट की खरीद बिक्री करने वाली कई दुकानों पर एक साथ छापेमारी की। इसमें टीम के सदस्यों ने घंटो तक फर्म के गोदामों आदि का निरीक्षण कर सेल स्टाक आदि को बारीकी से जांचा। इस दौरान टीम को सैदपुर नगर के एक ही व्यक्ति के दो फर्मों शक्ति स्टील और शिवम स्टील में फर्जीवाड़े का पता चला।
शाम तक चलती रही जांच
इसके बाद टीम ने फर्मों पर और सघनता से जांच शुरू कर दी, जो देर शाम तक चलती रही। जांच के उपरांत टीम ने दोनों फर्मों से कुल मिलाकर 12 लाख 44 हजार रुपए जुर्माना वसूला। इसके बाद फर्म संचालक को आगे ऐसा नहीं करने की चेतावनी देते हुए, वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान टीम वाराणसी के लिए लौट गई।
छापेमारी में यह अधिकारी रहे मौजूद
वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम में डिप्टी कमिश्नर कविंद्र यादव, असिस्टेंट कमिश्नर रणंजय यादव और पुलिसकर्मियों सहित आधा दर्जन अधिकारी शामिल रहे। वाणिज्य कर विभाग वाराणसी जोन एक की विशेष अनुसंधान शाखा के एडिशनल कमिश्नर मिथिलेश कुमार शुक्ला ने बताया कि हमारी टीम अनुसंधान में लगी हुई है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाती रहेगी।