वाराणसी आने जाने के लिए इस ट्रेन में नहीं होगी सीट की मारामारी, कन्फर्म मिलेगी टिकट, पढ़े डिटेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अगर आप गोरखपुर और वाराणसी के बीच रेलसफर करने का प्लान बना रहे हैं तो गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन से कर सकते हैं. दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से इस ट्रेन की शुरूआत इस साल 7 जुलाई से की गई है. रेलयात्री इस ट्रेन में रिजर्वेशन करके सुगम आवागमन कर सकते हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा गोरखपुर एवं वाराणसी के यात्रियों की सुविधा के लिए 07 जुलाई से 15131/15132 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर दैनिक एक्सप्रेस का संचलन प्रारम्भ किया गया था. इस ट्रेन के लिए यात्रियों से अपील की जाती है कि वह इसमें ज्यादा से ज्यादा सफर का लाभ उठा सकते हैं जोकि निम्नानुसार संचालित होती है:-
15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी दैनिक एक्सप्रेस गोरखपुर से 23.00 बजे छूटकर दूसरे दिन वाराणसी सिटी 05.05 बजे पहुंचती है, जबकि 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर दैनिक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 22.30 बजे छूटकर दूसरे दिन गोरखपुर 04.50 बजे पहुंचती है. यह ट्रेन अपने यात्रा मार्ग में चौरीचौरा, गौरीबाजार, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर, लार रोड, बेल्थरा रोड, मऊ, दुल्लहपुर, जखनिया, सादात, औडिंहार एवं सारनाथ स्टेशनों पर रूकती है.
रात्रिकालीन ट्रेन होने के कारण यह ट्रेन वाराणसी आवागमन हेतु यात्रियों के लिये बहुत ही सुलभ साधन है. सभी यात्रीगण, रेलवे द्वारा चलाई जा रही इस एक्सप्रेस ट्रेन का लाभ उठाएं. इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 03, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कुल 18 कोच लगाये जा रहे हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर और वाराणसी के बीच एक जोड़ी दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन के परिचालन शुरू होने से उत्तर प्रदेश के खास शहरों के बीच रेल आवागमन ज्यादा सुगम और आसान हो सकेगा.