Today Breaking News

वीर अब्दुल हमीद सेतु के हाईटगेज बैरियर को 11 फीट से 10 फीट किया - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र के गंगा नदी पर स्थित शहीद वीर अब्दुल हमीद सेतु के दोनों तरफ लगे लोहे के हाइटगेज बैरियर की ऊंचाई को आज बिना किसी पूर्व सूचना के ग्यारह फीट से घटा दस फीट कर दिया गया। इसके कारण पुल से होकर गुजरने वाले छोटे बडे वाहनों की लंबी कतार लग गई।

पडोसी राज्य बिहार को जोड़ने वाले और गाजीपुर जमानियां सैयदराजा राष्ट्रीय राजमार्ग 24/97 पर भीषण जाम लग गया। पुल के दोनों तरफ छोटे बड़े वाहनों,तेल टैंकर,स्कूली बस,चार पहिया वाहन आदि की कई किमी लम्बी कतार लग गई‌।

ग्रामीणों ने लगाया मनमानी का आरोप

वाहन चालकों, क्षेत्रीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिस तरह से सम्बन्धित विभाग ने डीएम के आदेश को ताक पर रख मनमाने तरीके से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और वाराणसी राजमार्ग पर पड़ने वाले टोल टैक्स ठेकेदारों के दबाव ओवरलोड वाहनों का हवाला दे एनएचएआई के द्वारा बैरियर की ऊंचाई को कम किया गया है उसे किसी सूरत में लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बड़े वाहनों को निकलने में होती है दिक्कत

ग्रामीणों ने बताया कि इस सेतु से सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस के भी बड़े वाहन आए दिन सुरक्षा जरूरतों खातिर इस पुल से गुज़रते है,लोगों ने बताया कि इस सेतु से बिहार और गैर जनपदों से होकर आने वाले वाहन इसी एकमात्र पुल से होकर अपने सुदूर गंतव्य की ओर आते जाते हैं,चालकों और ग्रामीणों ने तो यहाँ तक कहना है कि एक्सप्रेस वे और फोर लेन पर टोल वसूली में घाटे को मुनाफे में बदलने के लिए एनएचएआई ने दबाव में यह निर्णय लिया है।

जिसके बाद पुल से सभी तरह के बड़े वाहनों का आवागमन ठप हो चुका है,यहां तक की सवारी बसों का भी,अब पुल से मात्र चार पहिया, छोटे स्कूली बस, ट्रैक्टर, तीन पहिया वाहन आदि हल्के वाहन ही गुजर पा रहे हैं, लोगों ने बताया कि कभी वाहनों से गुलजार रहने वाला यह सेतु अब सन्नाटे में पसरा है।

एनएचएआई वाराणसी के पीडी आर एस यादव ने बताया कि पुल पुराना हो चुका है उसकी सुरक्षा को लेकर भारी वाहन न गुजर सके इसलिए हाईटगेज की ऊंचाई कम कर दी गई है।

'