20 महीने में पूरा कर लिया जाएगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण, गाजीपुुर और बलिया को केंद्र की सौगात
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे वे अब ईपीसी (इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन ) माडल बनाया जाएगा। इसका पूरा निर्माण का पैसा सरकार देगी। जमीन का बैनामा होते ही कार्य शुरू हो जाएगा। ईपीसी में सरकार की प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट को शामिल किया जाता है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने इसे गाजीपुर व बलिया जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि बताई है।
भारत सरकार के सड़क व भूतल परिवहन मंत्रालय की उच्च कमेटी ने वाराणसी-गाजीपुर के जंगीपुर से होकर बलिया-मांझी और भरौली-बक्सर को जोड़ने वाले ग्रीन फी्ड एक्सप्रेसवे को ईपीसी माडल से बनाने की मंजूरी दे दी है। इसका पूरा पैसा सरकार देगी। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में कोई देरी नहीं होगी। ईपीसी वाले प्रोजेक्ट सरकार की प्राथमिकता में शामिल होते हैं।
यह निर्धारित समय करीब दो साल में पूरा होगा। इसके लिए निविदा आमंत्रित कर दिया गया। यह एक्सप्रेसवे अनुमानित 3200 करोड़ की लागत से बनेगा। तीन फेज में यह बनेगा। चौथे फेज में 17 किमी मुहम्मदाबाद विधानसभा के बीचोंबीच से बक्सर से जुड़ेगा। बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि यह बलिया लोकसभा के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा और बलिया व गाजीपुर जिले का भाग्य बदलेगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।
ईपीसी में शामिल होने से यह प्रोजेक्ट जल्दी बनकर तैयार होगा
ईपीसी में शामिल होने से यह प्रोजेक्ट जल्दी बनकर तैयार होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए पूरा पैसा सरकार देगी। साथ ही इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। जमीन का बैनामा होते ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा।-एसपी पाठक, परियोजना निदेशक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे