Today Breaking News

विनायक नहीं है विराट का बेटा, सीरियल में भयंकर ट्विस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. गुम है किसी के प्यार में सीरियल में लीप के बाद की कहानी चल रही है। अब मेकर्स ने कहानी में नया मसालेदार तड़का लगाया है जो दर्शकों को झटका दे सकता है। अब तक शो में दिखाया गया कि विराट की मुलाकात सई और सवि से होते-होते रह जाती है। इस बीच गणेशोत्सव शुरू हो गया है। विराट सई की यादें अपने दिल से निकाल नहीं पाया है। दूसरी ओर सई नाराज है कि वह घर छोड़कर गई और विराट उसे ढूंढ़ने भी नहीं आया। इस बीच अश्विनी शॉकिंग खुलासा करने वाली है। विनायक विराट का असली बेटा नहीं है। 

सई के जिंदा से परेशान हुई पाखी

गुम है किसी के प्यार में विराट और पाखी के साथ उनका बच्चा विनायक रह रहा है। वहीं सई अकेले अपनी बेटी सवि की परवरिश कर रही है। सीरियल में कई ट्विस्ट्स और टर्न्स ऐसे दिखाई देते हैं कि लगता है कि बिछड़े रिश्ते फिर से मिल जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाता। इस बीच पाखी को पता चल जाएगा कि सई जिंदा है और उसकी बेटी है जिसका नाम सवि है। यह जानकर वह परेशान हो जाती है। 

विनायक के पास आया सवि का फोन

पाखी ने घर में सबके दिलों में अपनी जगह बना ली है लेकिन विराट अभी भी सई को नहीं भूल पाया न उसकी जगह किसी को दी है। चह्वाण परिवार विराट पर दवाब बना रहा है कि वह पाखी से शादी कर ले। वहीं विनायक घर आकर डॉक्टर आंटी यानी सई और उसकी बेटी सवि की तारीफ करता है। इस बीच सवि का फोन आ जाता है तो विराट विनायक से पूछता है कि इतनी रात किसका फोन है।

होगा चौंकाने वाला खुलासा

दूसरी ओर विनायक को लेकर चौंकाने वाला खुलासा होता है। अश्विनी विराट को सई को भूलने को कहती है। वह बोलती है कि सई की वजह से हमने विराट को भी खो दिया। इसके बाद विराट विनायक को गोद लेने की बात करता है। सीरियल गॉसिप की रिपोर्ट के मुताबिक, अब सीरियल में खुलासा होगा कि चह्वाण फैमिली को लगा कि एक्सिडेंट में सई और विनायक दोनों की मौत हो गई। इसके बाद वह एक लड़का गोद लेते हैं  जिसका नाम विनायक रखते हैं।

 
 '