Today Breaking News

क्या सई सह पाएगी विराट-पाखी की शादी का सच, पैदा होगा एक और बच्चा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. गुम है किसी के प्यार है सीरियल में एक बार फिर से दर्शकों की धड़कनें बढ़ाने वाला ट्रैक शुरू हो चुका है। पत्रलेखा को पता लग चुकी है कि सई जिंदा और उसकी बेटी भी है। पाखी को यह भी पता है कि उसका बेटा विनायक सई और सवि के टच में है। पाखी टेंशन में है क्योंकि विराट को एक बार पाकर खोना नहीं चाहती। वह विराट और सई के बीच खाई पैदा करने के लिए फिर से चाल चलेगी। वहीं भवानी विराट और सई से कहेगी कि उन्हें विनायक के साथ खेलने के लिए एक बच्चा पैदा कर लेना चाहिए।

क्या मिलने वाले हैं विराट और सई?

गुम है किसी के प्यार में विनायक सवि से वीडियो कॉल पर बात करता है। इस बीच सवि के साथ सई आ जाती है और विनायक के साथ विराट। यह देखकर पाखी घबरा जाती है। अब खबर है कि विराट को सई के बारे में पता चल जाएगा और पाखी उसे सई के खिलाफ भड़काने की पूरी कोशिश करेगी। 

क्या विराट और सई को करीब लाएंगे बच्चे?

जब भवानी को पता चलेगा कि विनायक सवि से काफी अटैचमेंट फील कर रहा है तो वह विराट और पाखी से कहेगी कि वे घर को दूसरा वारिस दें। अब भवानी के ऐसा कहने के साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट और पाखी सिर्फ विनायक के लिए साथ रह ही नहीं रहे बल्कि दोनों की शादी हो चुकी है। रिपोर्ट्स ये भी हैं कि पाखी अपनी शादी के नाम पर सई को भी भड़काएगी। अब ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि सई और विराट के बीच गलतफहमियां कैसे दूर होंगी? क्या दोनों बच्चे फिर से सई-विराट को करीब लाएंगे।

 
 '