पाखी का जलवा देख भड़के दर्शक, दिखा एक और फिल्मी सीन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. गुम है किसी के प्यार है सीरियल में अब तक आपने देखा कि सवि और विनायक पर गुंडे अटैक कर देते हैं। तभी विराट पहुंचकर उनकी जान बचा लेता है। विराट गुंडों के कब्जे से वीनू को छुड़ा लेता है लेकिन सवि फंस जाती है। विराट गुंडों को पीटता है। सवि को बचाता है। अब सरपंच गुलाबराव विराट से भी दुश्मनी मानने लगता है। गुलाबराव नहीं चाहता की सई गांव की औरतों को पढ़ाए। इसलिए वह उसे गांव से निकालना चाहता है।
पाखी का धमाकेदार सीन
गुम है किसी के प्यार है सीरियल में दर्शक सई और विराट के मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच दो सवि को बचाते-बचाते विराट की भी गांव के सरपंच से दुश्मनी हो जाती है। अब शो में पाखी की जिंदगी दिखाई जाएगी। पाखी ने चह्वाण फैमिली का दिल जीत लिया है। उसे वहां सब मालकिन का दर्जा देने लगे हैं। गुम है किसी के प्यार में अब तक 3 इडियट्स, कुछ कुछ होता है के जैसे सीन दिखाए गए हैं। अब पाखी का लीप के बाद इंट्रो देखकर दर्शकों को कभी खुशी कभी गम की जया बच्चन याद आ रही हैं। वहीं दर्शक पाखी को मालकिन बना देख नेगेटिव कमेंट्स भी कर रहे हैं।
पाखी को मालकिन बना देख चिढ़े दर्शक
शो की वायरल क्लिप देखकर एक यूजर ने लिखा है, क्या बकवास है, जिसका बेटा है उसको कभी प्यार, रिस्पेक्ट नहीं दी और इस घटिया औरत को घर की मालकिन बना दिया। आखिरकार इस पाखी ने वीनू को सई से छीन ही लिया। एक और ने लिखा है, विराट पाखी की शादी बकवास कर दिया सीरियल।