ननिहाल गए युवक की नहाते समय गंगा में डूबने से मौत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर नहाते समय युवक गंगा नदी में डूब गया। करीब दो घंटे बाद युवक का शव उतराया मिला जिसे लेकर स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
करंडा थाना क्षेत्र के नारीपचदेवरा गांव निवासी 20 वर्षीय कमलकिशोर क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी अपने ननिहाल आया था। सुबह अपने मामा के लड़के व उसके दो दोस्तों के साथ वह गंगा स्नान करने बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर पहुंचा। चारों दोस्त नहा रहे थे, तभी गहरे पानी में चले जाने के कारण कमलकिशोर डूबने लगा।
उसके तीनों साथी ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी डूबने लगा। तीनों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई, लेकिन कमलकिशोर गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया। सूचना पर उसकी मां तेरसा देवी व पिता केदार राम बिलखते हुए पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों से खोजबीन शुरू कराई तो करीब दो घंटे बाद घाट से पूरब कुछ दूरी पर युवक का शव उतराया मिला। मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था। कस्बा चौकी इंचार्ज ने बताया कि युवक का शव मिलने के बाद पंचनामा कर घरवालों को सुपुर्द कर दिया गया।
नहीं मिला अधेड़ का शव : महावीर घाट पर नहाते समय डूबे वार्ड आठ निवासी प्रदीप निगम का शव दूसरे दिन भी नहीं मिला। पुलिस की सूचना पर गोताखोरों के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी प्रदीप की तलाश में जुटी है लेकिन शाम छह बजे तक कुछ पता नहीं चल सका था। प्रदीप की पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।