Today Breaking News

धूप-छांव का खेल जारी, बादल नहीं जुटने के कारण बरसात की संभावना कम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर ध्वस्त रहा। बादलों की छटा और वर्षा को कौन कहे, धूप-छांह के मिले-जुले मौसम ने आर्द्रता के साथ मिलकर उमस का ऐसा कहर ढाया कि लोग बेहाल हो उठे। सुबह से शाम तक व रात तक पसीने से लोग तर-बतर रहे। आज भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।

बादलों की सघनता घटने से अधिकतम तापमान बीते 24 घंटे की अपेक्षा तीन डिग्री सेल्सियस बढ़कर 37 पर पहुंच गया और न्यूनतम तापमान भी 1.2 डिग्री बढ़कर 26.2 सेल्सियस हो गया। अधिकतम तापमान सामान्य तापक्रम से तीन डिग्री अधिक रहा। बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज श्रीवास्तव बताते हैं कि मानसूनी ट्रफ इस क्षेत्र से होकर गुजरा लेकिन काफी कमजोर स्थिति में रहा। निम्न वायुदाब का क्षेत्र तो बना लेकिन वह उतना सघन नहीं रहा जो बादलों को आकर्षित कर अच्छी वर्षा करा सके। ऐसे में छिटपुट वर्षा की संभावना बनती दिख रही है.

'