Today Breaking News

महिला से ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बरेसर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मिलकर तीन साइबर अपराधियों को दबोच लिया और इनके पास से ठगी के 24 हजार रुपये बरामद किए गए। इस राजफाश पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे ने गुरुवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान की।

उन्होंने बताया कि जंगीपुर के बसंतपुर निवासी गुड़िया देवी के आधार कार्ड का नंबर लेकर व उसका फर्जी तरीके से फिंगर प्रिंट तैयार कर खाते से ग्राहक सेवा केंद्र लखनौली से 25 हजार रुपये निकाल लिए थे। इस धोखाधड़ी में नोनहरा के अख्तियारपुर निवासी अजीत कुमार, धर्मेन्द्र राजभर उर्फ राजू, ग्राहक सेवा केंद्र अरखपुर के संचालक रंजीत यादव और चटाईपारा निवासी राज कुमार उर्फ राजा का नाम प्रकाश में आया। 

इन्हीं चारों ने मिलकर गुड़िया देवी पत्नी रामआशीष कुशवाहा के खाते से ग्राहक सेवा केंद्र लखनौली से पैसा निकाल लिया था। इसमें तीन को बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह और साइबर सेल प्रभारी वैभव मिश्रा ने उनके गांव के नजदीक चकाजम पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। मुख्य अभियुक्त अजीत कुमार फरार है। 

इसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर रवाना किया गया है। पूछताछ में पता चला कि उक्त ग्राहक सेवा केंद्र पर पैसा निकालते समय गांव-देहात की महिलाओं अथवा कम पढ़े लिखे लोगों का अाधार नंबर चोरी कर एवं उनके फिंगर प्रिंट का स्क्रीन शाट लेकर फर्जी तरीके से इलेक्ट्रानिक संसाधनों के माध्यम से रबर का फिंगर प्रिंट बनवाकर खाते से पैसे निकाल लेते हैं। सभी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।

'