Today Breaking News

ट्रेन के इंजन से टकराई बाइक, चालक गया जेल - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आरपीएफ पुलिस ने जमानियां व धीना स्टेशन के बीच 13005 अप अमृतसर मेल ट्रेन से बाइक टकराने के बाद बाइक चालक चंदौली के धीना क्षेत्र के रैथा गांव निवासी राधेश्याम गुप्ता को पीडीडीयू जंक्शन रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया, जहां से वह जेल गया। 

आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगा धर ने बताया कि सोमवार को दानापुर नियंत्रण कक्ष से जमानियां एवं धीना के बीच गाड़ी संख्या 13005 अप से एक मोटरसाइकिल टकराने की सूचना पर पहुंचकर छानबीन की तो घटनास्थल के पास मोटरसाइकिल के कुछ टुकड़े मिले। लेकिन बाइक रेल लाइन के आसपास नहीं मिली। 

जांच के दौरान पता चला कि अकौनी गांव रिश्तेदारी में गए रैथा गांव निवासी राधेश्याम की बाइक अवैध ढंग से रेल लाइन पार करते समय फंस गई। ट्रेन आती देख वह बाइक छोड़ भाग गया। ट्रेन के इंजन से टकराकर बाइक क्षतिग्रस्त हो गय। इससे ट्रेन यात्रियों के जान माल का खतरा को देखते हुए क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर राधेश्याम गुप्ता के खिलाफ रेलवे की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पीडीडीयू जंक्शन रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट भेजा जहां से आरोपी जेल गया।

'