Today Breaking News

गाजीपुर में अवैध प्राइवेट हास्पिटल सीज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने मुहम्मदाबाद के नवापुरा मोड़-हरिबल्लमपुर मार्ग पर ईंट भट्ठा के पास नई बस्ती में चल रहे अवैध निजी हास्पिटल को रविवार को सीज कर दिया। इस हास्पिटल में भर्ती दो महिला रोगियों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। इसमें से एक को संक्रमण का खतरा देखते जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।

उपजिलाधिकारी से नोनहरा गांव के बृजेश कुमार ने शिकायत की थी कि नवापुरा मोड़ से हरिवल्लमपुर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे ईंट भट्ठा के आगे नई बस्ती में एक प्राइवेट हास्पिटल में उसकी पत्नी प्रियंका भर्ती है। उसका आपरेशन कर बच्चा पैदा कराया गया। दो दिन पूर्व प्रसव के दौरान बच्चा मर गया। वह 20 हजार रुपये दे चुका है। 

अब उसकी पत्नी को छोड़ने के लिए 20 हजार व टांका कटवाने आने पर 10 हजार और देने की मांग की जा रही है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि जिस भवन में निर्माण कार्य अभी चल रहा था, उसी में अवैध हास्पिटल चल रहा है। मौके पर मौजूद महिला कर्मी से जब उन्होंने कागजात मांगा तो वह कुछ नहीं दिखा सकी। पता चला कि तिवारीपुर मोड़ पर बीते माह जिस कृष्णा हास्पिटल को उपजिलाधिकारी ने अवैध संचालन के चलते बंद कराया था, उसी की संचालिका ने अब इस बस्ती में अपना अवैध हास्पिटल का संचालन शुरू कर दी है। 

उक्त हास्पिटल पूरी तरह गंदगी से पट पड़ा था। जांच के दौरान उक्त हास्पिटल में प्रियंका पत्नी बृजेश कुमार जिसका आपरेशन किया गया था व संजू प्रजापति नवापुरा यूसुफपुर को प्रसव के लिए भर्ती किया गया था। उपजिलाधिकारी ने एंबुलेंस मंगाकर दोनों महिलाओं को सीएचसी भेजवाया गया। संजू प्रजापति के आपरेशन होने से संक्रमण का खतरा देख जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। प्रियंका के स्वजनों ने बताया कि वह आशा कार्यकर्ता के साथ यहां आए थे। 

ज्ञात हो कि राजकीय महिला चिकित्सालय में जब प्रसव के लिए पहुंचे तो वहां उसे आशा के साथ यहां भेज दिया गया। उपजिलाधिकारी ने उक्त हास्पिटल के मुख्य गेट पर ताला बंद कर उसे सीज करने की कार्रवाई की गयी। उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने कहा कि वह सीएचसी अधीक्षक को निर्देशित किया है कि इलाके में कहीं भी अवैध हास्पिटल का संचालन हो रहा है तो उसे तुरंत बंद कराया जाए।

'