कांग्रेस पार्टी ने शुरू की आजादी की गौरव यात्रा - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से शहीद पार्क परिसर से आजादी की गौरव यात्रा शरू की गई।
यात्रा का शुभारंभ जिलाध्यक्ष सुनील राम ने शहीद स्मारक भवन पर तिरंगा फहराने के पश्चात बलिदानी डा. शिवपूजन राय व वंशनारायण राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह भूमि बलिदानियों की है। महात्मा गांधी के आह्वान पर 18 अगस्त 1942 को डा. शिवपूजन राय के नेतृत्व में आठ क्रांतिकारियों ने तहसील भवन पर तिरंगा फहराने के लिए बलिदान दिया था। बलिदानी अपनी सीने पर गोलियां खाई लेकिन तिरंगे को झुकने नहीं दिया था।
कहा कि आज पूरे देश में गरीब परेशान है, महंगाई चरम पर है। शहीद पार्क व भवन उपेक्षित पड़ा हुआ है। यात्रा एक सप्ताह में 75 किलोमीटर की दूरी तय कर 15 अगस्त को आमघाट गाजीपुर पार्क पहुंचेगी, जहां समापन कार्यक्रम होगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह, डा.मारकंडेय सिंह, लालसाहब यादव, रविकांत राय, अजय कुमार दूबे, वीरेंद्र राय, इरफान खां, असलम खां, हवीब अहमद, सीताराम राय व जफरूल्ला अंसारी आदि मौजूद रहे।