गाजीपुर शहर से लेकर देहात तक 70 फीसदी एटीएम में नहीं है पैसा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर से लेकर देहात तक के अधिकतर एटीएम खाली हो गए है। एटीएम में धनराशि नहीं होने से लोग निराश होकर लौट जा रहे हैं। कई जगहों पर कभी सर्वर डाउन होने की समस्या है। वहीं कुछ जगहों पर पैसे निकल रहे हैं तो लंबी लाइन लग रही है। यह हाल विगत कई दिनों से है फिर भी बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इससे उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एटीएम के पास गार्ड की स्थाई व्यवस्था भी नहीं है, एटीएम अधिकतर भगवान भरोसे ही रहता है।
मायूस होकर लौट रहे उपभोक्ता
विशेश्वरगंज के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में शनिवार को पैसा नहीं रहा, लोग आते थे। गाड़ी खड़ा कर जब एटीएम के समीप पहुंचते थे तो गार्ड बताता था कि धनराशि नहीं है। जिससे लोग मायूस होकर लौट जा रहे थे। लोगों ने कहा कि अधिकतर समय इस एटीएम में पैसा नहीं रहता है। पैसा नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एटीएम बंद होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक उपभोक्ताओं को जरूरत के अनुसार पैसे निकालने में दिक्कत हो रही है। उपभोक्ताओं को बैंकों में लाइन लगाने से मुक्ति दिलाने और समय की बर्बादी को कम करते हुए एटीएम की सुविधा दी गई थी। लेकिन इसका कोई लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है।
एटीएम सुविधा बहाल कराने की मांग
गोराबाजार स्थित यूनियन बैंक के एटीएम खाली हीं रहता है। बैंक की ओर से क्षेत्र में एटीएम लगाया गया कि लोगों को इसका लाभ मिलेगा, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। बैंक खुले होते है तब तो इस एटीएम से धनराशि निकलते है, लेकिन बैंक बंद होने के बाद एटीएम भी शोपिस बनकर रह गया है है। बैंकों की ओर से एटीएम की सुविधा तो दी गई है। लेकिन इससे उपभोक्ताओं को कोई फायदा नहीं हो रहा है। आसपास के उपभोक्ताओं ने एटीएम सुविधा तुरंत बहाल कराने की मांग की है।
धनराशि निकलने से राहत
महुआबाग स्थित स्टेट बैंक व यूनियन बैंक के एटीएम से रूपया निकल रहा था। लोग पहुंचकर एटीएम से धनराशि निकालने के बाद राहत महसूस कर रहे थे। उपभोक्ताओं ने बताया कि करीब दस एटीएम घूमने के बाद यहां से धनराशि मिली है। एटीएम से धनराशि निकालने के लिए पहुंचे युवक ने बताया कि कई एटीएम पर पैसा नहीं है का स्लिप नहीं चिपकाया गया था, जिससे और परेशानी होती है। जब एटीएम डालने के बाद पता चलता है कि रूपया नहीं मिलेगा।
एटीएम का शटर बंद, परेशान
जमानियां कस्बा स्थित स्टेट बैंक के एटीएम का शटर बंद है। उपभोक्ता एटीएम पर पहुंचकर शटर बंद होते देख निराश होकर लौट जा रहे है। लोगों ने बताया कि इस एटीएम का कोई लाभ नहीं मिलता है। बैंक खुलने के दौरान हीं एटीएम खुला रहता है नहीं तो अधिकांश बंद ही रहता है। इस क्षेत्र में स्टेट बैंक के उपभोक्ता सबसे अधिक है, जिससे एटीएम से धनराशि निकालने के लिए ज्यादा लोग पहुंचते है। लेकिन इसका कोई लाभ बैंक की ओर से नहीं मिलता है।
एटीएम उगल रहीं थी पैसा
दिलदारनगर स्थित एटीएम से पैसा निकालने के लिए लोगों की भीड़ रही, लोग क्रमानुसार एटीएम के केबिन में प्रवेश कर धनराशि निकाल रहे थे। लोगों ने बताया कि बाजार के कई एटीएम में धनराशि नहीं है, लेकिन इस एटीएम से अधिकतर पैसा मिल जाता है। जिससे इस एटीएम पर लोगों की भीड़ भी रहती है। वहीं बाजार के अधिकतर एटीएम से पैसा नहीं मिल पता है।