चार चोर गिरफ्तार, चोरी किए थे 2 लाख रुपये, 1 लाख 65 हजार बरामद - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह थाना के बोगना गांव में पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों ने पांच दिन पहले किराना व्यवसायी की दुकान से दो लाख रुपये से ज्यादा की चोरी की थी। पांच दिनों बाद चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी किए गए रकम को भी बरामद किया है।
मरदह थानाध्यक्ष दुष्यंत सिह ने बताया कि बीती 17 अगस्त की रात को व्यापारी आनन्द कन्नौजिया की दुकान से दो लाख पचास हजार रुपये चोरी की हुई थी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। आज मुखबिर से सूचना मिली। सूचना के आधार पर बोगना गांव में घेराबंदी की गई।
पूछताछ में कुबूल किया जुर्म
गांव से ही चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कुबूल किया। उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए एक लाख 65 हजार रुपये बरामद कर लिए गए। चोरों में दो नाबालिग हैं। युवकों के नाम छोटू राम, सोनू उर्फ राहुल हैं। पुलिस ने कहा कि अन्य पैसे इन लोगों ने खर्च कर दिए। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।