Today Breaking News

ईडी की नोटिस से बढ़ी मुख्तार के तीन करीबियों की मुश्किलें - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से छापेमारी के बाद मुख्तार अंसारी के करीबियों को नोटिस जारी होने के बाद अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। बीते 18 अगस्त को प्रयागराज ईडी ने मिश्र बाजार के विक्रम अग्रहरि, रजदेपुर देहाती के गणेशदत्त मिश्रा, टाउनहाल निवासी मुश्ताक खां के यहां छापेमारी की थी। 

इस दौरान ईडी के हाथ कई ऐसे दस्तावेज लगे, जिसका संबंधितों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। इन कागजातों को ईडी अपने साथ लेते गई और तीन दिनों तक उसके अवलोकन करने के बाद तीनों को नोटिस जारी किया है। नोटिस से संबंधितों में खलबली मची हुई है। अंदेशा है कि इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 18 अगस्त की तड़के जिले में चार जगह मुहम्मदाबाद स्थित बसपा सांसद अफजाल अंसारी के आवास और मुख्तार के तीन करीबी विक्रम अग्रहरि, गणेशदत्त मिश्रा और मुश्ताक खां के यहां छापेमारी की थी। तीनों के यहां से ईडी ने कई दस्तावेज के साथ ही लैपटाप और कंप्यूटर का डाटा साथ लेते गई थी। विक्रम अग्रहरि के यहां ईडी की 20 घंटे और मुश्ताक के यहां 28 घंटे कार्रवाई चलती रही। विक्रम अग्रहरि के घर इतने दस्तावेज मिले कि उसका फोटो कापी कराने में ईडी को पांच घंटे लग गए।

वहीं मुश्ताक और गणेश दत्त मिश्रा के यहां से कई संदिग्ध दस्तावेज मिले, जिसका संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका। तीनों के खिलाफ ईडी की नोटिस को लेकर खलबली मची हुई है। ईडी ने 18 अगस्त को ही मुख्तार के साले आतिफ राजा के यहां भी छापेमारी की थी, जो लखनऊ के डालीबाग में रहता है। उसे भी ईडी ने नोटिस जारी किया है। उधर, सराफा कारोबारी विक्रम अग्रहरि के भाई अजय अग्रहरि का कहना है कि अभी तक नोटिस नहीं मिला है। संभव है कि डाक से भेजा गया हो तो एक दो दिन में मिल जाएगा। नोटिस मिलने के बाद जवाब दिया जाएगा।

'