Today Breaking News

गाजीपुर में त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन ने कसी कमर, एसपी ने लगाई थानेदारों की क्लास

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर डीएम की अध्यक्षता और एसपी की उपस्थिति में त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाए जाने के संबंध में पुलिस लाईन सभागार में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ मीटिंग हुई। डीएम ने कहा की मोहर्रम का त्यौहार एवं जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से मनाते हुए निकाला जाए।

उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को जुलूस के मार्गों अन्य स्थानों पर साफ सफाई तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जुलूस के मार्ग में यदि कोई विद्युत के तार जर्जर व नीचे हो तो उनको तत्काल ठीक कराया जाए। मार्गों में यातायात की समुचित व्यवस्था कराए जाने के संबंध में भी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।

त्योहारों में नहीं लागू होगी कोई नई परंपरा

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि त्यौहार में कोई भी कोई भी नई परम्परा न लागू की जाएगी। न ही कोई नए स्थानों से जुलूस निकाला जायेगा। न ही कोई अस्त्र शस्त्र लेकर जुलूस में भाग लेगा। परंपरागत जुलूस ही निर्धारित स्थानों से निकाले जाएगे।

पुलिस कप्तान ने लगाई मातहतों की क्लास

दूसरी ओर कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने कई मीटिंग की। इस दौरान आगामी त्योहार को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया।

एसपी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। सभी को सख्त निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाए।

हिस्ट्रीशीटरों पर सिपाही से लेकर थानेदार तक रखे नजर

अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए। थाने के हिस्ट्रीशीटरो पर थाने के सिपाही से लेकर थाना प्रभारी तक नजर रखें। सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र मे पड़ने वाले मस्जिद का भ्रमण कर वहा की व्यवस्था को देख ले।

'