Today Breaking News

गाजीपुर में मौसम बदलने के साथ ही वायरल बुखार से ग्रसित मरीजों मे वृद्धि

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला अस्पताल (district hospital gorabazar ghazipur) में मौसम बदलने के साथ ही वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। तेज बुखार व सर्दी-खांसी से परेशान मरीजों की जांच कर चिकित्सकों की ओर से दवा दी जा रही है। अस्पताल पहुंचे मरीज चिकित्सकों से बताया कि सर्दी के साथ ही तेज बुखार की भी शिकायत है। सर और बदन दर्द भी रहता है।

district hospital gorabazar ghazipur

गाजीपुर शहर के गोरा बाजार स्थित जिला अस्पताल (district hospital gorabazar ghazipur) में सुबह 9:00 बजे से ही मरीजों की भीड़ जुट रही है। बुधवार को पर्ची काउंटर पर मरीजों सहित तीमारदारों की लंबी कतार लगी हुई है। इसमें सबसे अधिक मरीज वायरल फीवर सहित सर्दी, जुकाम, बुखार से ग्रसित हैं। 

सीएमएस डॉ राजेश सिंह ने बताया कि मरीजों को अस्पताल में उपलब्ध दवा लिखी जाती है। कई एंटीबायोटिक व अन्य दवा उपलब्ध हैं। इन्हीं दवाओं से मरीज स्वस्थ हो जा रहे हैं।

'