आजादी के जश्न में डूबा गाजीपुर, सजे चौराहे, गूंजे तराने
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में पूरा जिला सराबोर है। बलिदानियों के स्तंभ, विभूतियों के स्तंभ, प्रमुख चौराहे व सरकारी विभागों के भवन सज गए हैं। आजादी के नायकों की याद में राष्ट्रीय गीत फिजां में गूंज रही है। सोमवार की सुबह आठ बजे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण करेंगे।
वर्षा के मौसम को देखते हुए स्वतंत्रता सप्ताह व 'हर घर तिरंगा' के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जलसा गार्डेन बबेडी में होगा। आयुष खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित करेंगे। जनपद में स्वतंत्रता दिवस को भव्यता के साथ मनाए जाने की तैयारियों का डीएम ने निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, एडीएम अरुण कुमार सिंह, एसडीएम सदर प्रतिभा मिश्रा, ईओ लालचंद्र सरोज, अपर मुख्य अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा आदि शामिल रहे।
दो सौ अमृत सरोवर पर फहरेगा तिरंगा
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर जिले के करीब दो सौ अमृत सरोवर पर तिरंगा फहराया जाएगा। हालांकि प्रशासन अधिक से अधिक अमृत सरोवर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की तैयारियों में जुटा रहा। इसके लिए तालाबों के किनारे चबूतरे तैयार कर लिए गए हैं। बेंच भी रखे गए हैं। कुछ स्थानों पर पौधे भी रोपे गए।