सात दिन तक बंद रहेगी दिलदारनगर-ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर-ताड़ीघाट ब्रांच लाइन की रेल पटरी ऊंचा करने एवं स्लीपर बदलने को लेकर दिलदारनगर से ताड़ीघाट के बीच दोपहर में जाने वाली 03645/46 पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 10 से 16 अगस्त तक 7 दिन तक बंद रहेगा।
ट्रेन का परिचालन सुबह और शाम का दोनों फेरा अपने नियत समय पर होगा। बुधवार को रेल पथ विभाग की ओर से सुबह 11 से शाम 5 बजे तक 6 घंटे का ब्लॉक लेकर बीसीएम (ब्लॉस्ट क्लीनिंग मशीन) से रेल पटरी को ऊंचा करने का कार्य किया किया गया। ट्रेन के दोपहर में बंद होने से सरहुला,नगसर,ताड़ीघाट जाने वाले यात्रियों को परेशानी हुई।
यात्रियों का कहना था कि रेलवे को एक सप्ताह पहले ही दोपहर के पहर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद होने की सूचना प्रसारित करनी चाहिए थी ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो सके।दिलदारनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि दोपहर में जाने वाली दिलदारनगर-ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 7 दिन तक बंद रहेगा। सहायक अभियंता बक्सर राजेश मीना, वरीय रेल पथ निरीक्षक दानापुर घनश्याम मंडल सहित सिग्नल व टीआरडी विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।