Today Breaking News

झाड़ियों में मिला 2 दिन का नवजात, मौके पर पहुंची पुलिस - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बरेसर थाना क्षेत्र के तिराहीपुर पुलिया के किनारे झाड़ियों में एक नवजात को फेंक दिया गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर रास्ते से गुजर रहे दंपति मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बच्चे को गोद में उठा लिया। इसके बाद पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने बच्चे को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया।

रास्ते से गुजर रहे एक दंपत्ति ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। वह मौके पर पहुंचे और बच्चे को गोद में उठा लिया। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई।

दंपति के कानों तक पहुंची रोने की आवाज

धनंजय राम निवासी नदुला तिराहीपुर पत्नी गिरजा देवी के साथ सड़क मार्ग से कहीं जा रहे थे। पुलिया के पास पहुंचते ही झाड़ी से बच्चे की आवाज सुनाई दी। नजदीक जाकर देखा तो नवजात झाड़ी में रो रहा था। दंपति ने तुरंत बच्चे को गोद में उठा लिया। सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों के अनुसार नवजात 2 दिन का लग रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना दी। इसके बाद चाइल्ड लाइन गाजीपुर रफीक अहमद टीम मेंबर व काऊंसलर अर्चना सिंह के साथ पहुंच गए। टीम ने बच्चे को ले लिया। इसके बाद बच्चे के स्वास्थ्य की जांच कराई। बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है।

 
 '