Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली चोरी पकड़ना जेई को पड़ा भारी, उपभोक्ता ने लात-घूसों से की पिटाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बिजली चोरी पकड़ने पर उपभोक्ता द्वारा अवर अभियंता से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी बिजली उपभोक्ता ने अवर अभियंता को लात घुसे से पीटकर घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

अवर अभियंता गुड्डु चौहान ने बताया कि बिजली उपभोक्ता जिसान डुप्लीकेट बिल का प्रार्थना पत्र दिया था। पत्र के सम्बंध में ग्राम सभा रानीपुर में जिसान के घर पर जांच करने के लिये गया था। उनके परिसर पर मीटर लगा था। जिसकी जांच करते हुये मीटर की रिडिंग का विडियो बनाने के लिये अपने मोबाइल का प्रयोग कर रहा था।

गलती बताने पर पकड़ लिया कॉलर

उनको बताया कि आप का मीटर बाईपास है। इतना सुनते ही आरोपी कॉलर पकड़ लिया। जिसके बाद बाहर रोड पर खिचकर लाकर भद्दी-भद्दी गाली देने लगा। वहीं मारने पीटने लगा। अवर अभियंता ने बताया कि आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी है। हम अपने क्षेत्र में ड्यूटी कैसे करें।

अभियंता के पद पर तैनात

मालूम हो कि गुड्डु चौहान 33/11 के.वी. उपकेन्द्र कुण्डेसर पर अवर अभियंता के पद पर तैनात है। फिलहाल अवर अभियंता की तहरीर पर भांवरकोल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं विद्युत मजदूर पंचायत के जिला अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने कहा कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो संगठन धरना प्रदर्शन करने को विवश होगा।

'