गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भैंस और हाईवे पर सांड़ से हादसा, आठ घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बीती रात वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर वाराणसी से मुहम्मदाबाद जा रही एक कार, सांड से बचने के चक्कर में पेड़ से टकरा गई। जिससे उसमें सवार मुहम्मदाबाद के लेखपाल सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शेरपुर पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर रूप से घायलों को हायर मेडिकल सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
बीमार का हाल-चाल लेकर लौट रहे थे सभीबीती रात लगभग 10 बजे देवरिया जनपद के बरहज थाना क्षेत्र अंतर्गत अकांव निवासी, जनपद में मोहम्मदाबाद के लेखपाल विवेक कुमार मिश्र (45) अपने बीमार चाचा आत्म देव मिश्र का हाल-चाल लेकर, वाराणसी से लौट रहे थे। विवेक के साथ मोहम्मदाबाद रजिस्ट्री ऑफिस में कार्यरत उनके चाचा अशोक कुमार मिश्रा (48) और गाजीपुर के सदर थाना अंतर्गत बरबरहना निवासी सुनील राम (42) कार में सवार थे। हल्की बरसात के बीच नंदगंज निवासी वाल्मीकि यादव (50) कार चला रहे थे।
हाईवे पर अचानक कार के सामने आ गया सांड
सैदपुर थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव के पास अचानक कार के सामने एक सांड आ गया। जैसे ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया कार अनियंत्रित होकर फिसलते हुए एक पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में सवार सभी बुरी तरह घायल हो गए। सूचना के कुछ समय में ही मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंच गई। जिसकी टीम ने मौके पर ही दो घायलों के कई स्थानों से टूटे हाथ और पैर पर सुरक्षा एयर बैग पहनाया। सभी को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद ड्राइवर वाल्मीकि को छोड़, गंभीर रूप से घायल विवेक, अशोक, और सुनील को हायर मेडिकल सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।