Today Breaking News

बलिया में तमसा नदी पार करते समय नाव डूबी, हादसे के बाद दो लोग लापता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बरसात के दौर में नदी नाले सभी उफान पर हैं और प्रलयंकारी लहरों पर नौका से सवारी खतरे से कम नहीं है। बलिया जिले में जहां पर उफान पर चल रही नाव पर सवार लोग नदी में समा गए। इस बाबत वीडियो वायरल हो रहा है। 

पूरा मामला रविवार की दोपहर का है जब नाव में आधा दर्जन लोग अचानक नाव डगमगाकर डूबने से सभी नदी की धाना में समा गए। वहीं कुछ लोग किसी तरह नदी में तैरकर वापस आ गए और पूरी दास्‍तान बताई। हादसे के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।

दरामपुर गांव के पास रविवार की दोपहर में तमसा (टोंस नदी) में छोटी नाव पलट गई। इसमें सवार छह लोगों में चार चरवाहे सुरक्षित बच गए वहीं दो पशु व्यापारी डूब गए, उनका पता नहीं चल सका। इसकी खबर लगते ही प्रशासन में खलबली मच गई। सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी, तहसीलदार सदानंद सरोज, थाना प्रभारी पीएन सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंच गए। नदी पार दियारे में चरवाहा डेरा बनाकर पशु रखे हैं। दरामपुर गांव निवासी दिलीप पासवान, अशोक यादव व धरिक्षन पशु व्यापारी रघुनाथ यादव बांसडीह व माया शंकर यादव निवासी घसौती गड़वार को गाय का बछड़ा दिखाने के लिए नदी पार ले जा रहे थे। सभी लोग छोटी नाव पर सवार थे। बीच नदी में तेज बहाव में नाव डूब गई।

काफी मशक्‍कत के बाद नाव चला रहे मुन्ना यादव, अशोक यादव, धरिक्षन यादव व दिलीप पासवान तैरकर सुरक्षित निकल गए। वहीं दोनों पशु व्यापारियों का पता नहीं लग पाया। सूचना पाकर मौके पर भीड़ जुट गई। दोनों की तलाश की जा रही है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में नदी के मध्‍य में तेज लहरों के बीच नौका हिचकोले खा रही है और आनन फानन में दोपहर ही चटख धूप और तेज हवाओं के बीच नाव डूबती नजर आ रही है। 

'