Today Breaking News

आजमगढ़ जहरीली शराब कांड में रमाकांत यादव की मिली रिमांड, 13 लोगों की हुई थी मौत; 13 पर लगा है गैंगस्टर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ के जहरीली शराब कांड में सपा विधायक रमाकांत यादव की रिमांड की अर्जी कोर्ट ने स्वीकार कर ली है। माहुल में फरवरी में जहरीली शराब कांड में 13 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। 60 से अधिक लोग बीमार हो गए थे।

इस मामले में जिला प्रशासन ने 13 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और छह पर रासुका लगाईं थी। इसमें रमाकांत यादव का भांजा रंगेश यादव भी शामिल है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव पर 46 मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी बोले- कड़ी कार्रवाई की जाएगी

एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि जांच में रमाकांत यादव का नाम सामने आया है। इस मामले में थाना अहिरौला और फूलपुर में मुकदमे दर्ज हुए थे। कोर्ट से अभियुक्त रमाकांत यादव की रिमांड मांगी गई थी। उनका कहना है कि शराब कांड में दो थाने में मुकदमे दर्ज हुए थे। इसके साथ ही मतगणना के समय जहानागंज में कर्मचारी के साथ छीना-झपटी में भी वीडियो और फोटो मिली थी, जिसमें रमाकांत यादव का हाथ था। एसपी का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। जो भी लोग शामिल पाए जाएंगे, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

'