Today Breaking News

गाजीपुर में हेरोइन तस्करों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां कोतवाली क्षेत्र के सब्बलपुर कला गांव निवासी अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर गैंगस्टर राजू यादव की संपत्तियों की कुर्की के बाद अब फिर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। 

दिलदारनागर पुलिस ने फरार हेरोइन तस्कर कस्बा निवासी रईस अंसारी व सब्बलपुर निवासी राजू यादव के घर कुर्की नोटिस चस्पा की। आपराधिक गतिविधियों से संपत्ति अर्जित करने वाले इन बदमाशों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हो चुकी है। नवंबर 2021 में जमानियां पुलिस ने बड़ेसर नहर पुलिया के पास वाहन से चार लाख 63 हजार नकदी बरामद किए। जमानियां थाना क्षेत्र के सब्बलपुर निवासी राजू यादव और निवासी कृष्णकांत जायसवाल उर्फ सोनू को दबोच लिया गया। 

इनके कब्जे से कुल 60.37 लाख सात हजार नौ सौ रुपये नकदी, 32 बोर का एक देशी पिस्टल, तीन कारतूस, अलग-अलग प्लास्टिक की पन्नी में 350-350 ग्राम हेरोइन (अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 70 लाख) बरामद किया था। इसके बाद जमानत पर निकला राजूयादव फरार है और पुलिस को उसकी तलाश है। यह 2018 से तस्करी के कार्य से जुड़े हुए हैं, इनका नेटर्वक उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ ही अन्य जनपदों में फैला हुआ है। 

डीएम के आदेश पर इसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई तब से राजू और रईस अंसारी फरार हैं। बुधवार को हेरोइन तस्कर कस्बा बाजार निवासी मो रईस व सब्बलपुर निवासी राजू यादव गैंगस्टर के मामले में पुलिस ने दबिश दी। कोर्ट से कुर्की की कार्रवाई के लिए जारी नोटिस को दोनों के घरों पर चस्पा किया गया है। सीओ ने बताया कि दोनों हाजिर नहीं हुए तो न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई होगी।

'