गाजीपुर में दूसरे के नाम पर नौकरी करता मिला फर्जी शिक्षक, BSA बोले-वेतन की होगी रिकवरी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में नियुक्त शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों के संबंध में मिल रही शिकायतों के क्रम में शासन ने जांच समिति गठित की है। इस टीम में अरुण कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी अध्यक्ष, गोपीनाथ सोनी अपर पुलिस अधीक्षक सदस्य एवं हेमंत राव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव हैं।
जांच समिति जनपद में कार्यरत शिक्षकों के सम्बन्ध में गोपनीय जांच की कार्रवाई कर रही है।इस दौरान एक सहायक अध्यापक की नियुक्ति में फर्जीवाड़े के साक्ष्य मिले। इस पर बीएसए ने सहायक अध्यापक को बर्खास्त कर विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जांच में हुई फर्जीवाड़े की पुष्टि
उच्च प्राथमिक विद्यालय कागजीपुर के सहायक अध्यापक अनिल कुमार गोंड़ के सम्बन्ध में विभाग को शिकायत मिली थी। इसमें बताया गया था कि बलिया के गौरामदनपुरा के राम नवल यादव फर्जीवाड़ा कर अनिल कुमार गोंड़ के नाम से अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। जनपदीय जांच समिति ने जांच की तो फर्जीवाड़ा की पुष्टि हुई।
आरोपी पर एफआईआर के निर्देश
बीएसए हेमंत राव ने बताया कि जांच समिति द्वारा पुष्टि होने के बाद अनिल कुमार गोंड़ की नियुक्ति निरस्त कर दी गई है। फर्जीवाड़े के आरोप में राम नवल यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने को खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। शिक्षक के रूप में रामनवल यादव द्वारा अबतक प्राप्त किए गए वेतन की वसूली के लिए निर्देशित कर दिया गया है।