किंजल के मौत के बाद सामने आएगा बड़ा सच, अनुपमा को पता चलेगा परितोष का अफेयर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुपमा शो में इन दिनों शाह परिवार के घर खुशियां आई हैं। किंजल ने बच्चे को जन्म दिया है। अस्पताल में मौजूद बा, वनराज, काव्या, पाखी, समर, बाबूजी और अनुपमा हैं। बच्चे के आने से पूरा परिवार अस्पताल में जश्न मनाता है और सभी एक-दूसरे को बधाई देते हैं। लेकिन परिवार को नहीं पता कि आने वाले समय में काफी दुख आने वाले हैं। दरअसल, किंजल की डिलीवरी की सर्जरी के दौरान दिक्कतें आती हैं। किंजल की तबीयत बिगड़ती जा रही है। सभी परेशान होने लगते हैं। तभी पता चलेगा कि किंजल का निधन हो जाएगा।
परितोष नहीं पहुंचा अस्पतालकिंजल, अनुपमा की गोद में बच्चे को देकर दम तोड़ देगी। पूरे परिवार को बड़ा झटका लगेगा। अनुपमा इससे फिर टूट जाएगी। पूरा परिवार परितोष का इंतजार करता है जो ऐसे समय में किंजल के पास नहीं है। अब वनराज और अनुपमा, परितोष को किंजल की मौत का जिम्मेदार मानेंगे।
परितोष का अफेयर
वैसे मामला यहीं खत्म नहीं होगा। दरअसल, आने वाले समय में शाह परिवार को परितोष के एक्सट्रैमैरिटल अफेयर के बारे में पता चेलगा। अब इस बड़ी बात के पता चलने के बाद वनराज और अनुपमा परितोष के साथ क्या करेंगे ये देखते हैं।
निधि शाह ने शेयर की फोटो
बता दें कि कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि निधि अब शो छोड़ रही हैं और इसी वजह से उनका किरदार खत्म कर दिया जाएगा। वहीं अब निधि ने एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में अनुपमा की कई कास्ट उनके साथ नजर आ रही है। निधि बेबी बंप के साथ दिख रही हैं। फोटो शेयर कर निधि ने लिखा, एक जरूरी फोटो, इससे पहले कि हम सब अपनी लाइफ की नई शुरुआत करें।
ऐसा कहा जा रहा है कि निधि अब इस शो को अलविदा कहने के बाद नई शुरुआत करेंगी। पारस के जाने के बाद अब निधि के शो से जाने से दर्शक थोड़े दुखी हो गए हैं।