फिर होगी अनुज-वनराज के बीच महाभारत! अनजाने में कर गया ये बड़ी गलती
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुज कपाड़िया और वनराज शाह की दुश्मनी उन्हें मौत के इतने करीब ले आएगी ये तो शायद ही किसी ने सोचा था। हालांकि जब दोनों हॉस्पिटल से डिसचार्ज हुए और अनुज कपाड़िया को होश आया तो पहली बार दर्शकों को लगा कि दोनों की दुश्मनी अब दोस्ती में बदल जाएगी। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि दोनों के बीच कड़वाहट एक बार फिर से बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।
किंजल की डिलीवरी से आईं घर में खुशियां
मंगलवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि लेबर पेन के बाद पूरा शाह परिवार किंजल को हॉस्पिटल लेकर जाएगा। अनुज कपाड़िया की तबीयत ठीक नहीं होने के चलते वह घर पर ही रहेगा। किंजल की डिलीवरी होगी और इसके बाद पूरे परिवार में खुशियों का माहौल हो जाएगा। वनराज शाह की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
वनराज शाह ने कर दी ऐसी हरकत कि...
बच्चे की डिलीवरी के बाद वनराज शाह इतना ज्यादा खुश हो जाता है कि वह अनुपमा के साथ वीडियो कॉल पर अनुज कपाड़िया से बात करता है। इसी बीच कुछ ऐसा हो जाता है जिससे अनुज कपाड़िया के हाव-भाव बिलकुल बदल जाते हैं। दरअसल वनराज शाह बातों-बातों में अनुपमा के कंधे पर हाथ रख देता है और अनुपमा भी उसे मना नहीं करती है।
फिर खून के प्यासे हो जाएंगे अनुज-वनराज
सभी जानते हैं कि अनुज कपाड़िया अपनी अनु को लेकर कितना पॉजेसिव है। अब माना जा रहा है कि अनुज कपाड़िया और वनराज शाह के बीच अनु को लेकर झगड़ा हो जाएगा, लेकिन ये झगड़ा कितना सीरियस होगा। क्या फिर एक बार दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाएंगे? ये जल्द ही अपकमिंग एपिसोड्स में हमें पता चलेगा।