अफजाल अंसारी समेत छह के खिलाफ आरोप तय, 29 को गवाही
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शरद कुमार चौधरी की अदालत ने सुनवाई करते हुए बसपा सांसद अफजाल अंसारी, विक्रमा यादव, गोपाल राय, शंभू सिंह, लुटूर राय व जियाउद्दीन खां पर जाम लगाने व मुहम्मदाबाद एसडीएम कार्यालय में तोड़फोड़ करने के मामले में आरोप तय करते हुए गवाही के लिए 29 अगस्त की तिथि नियत की है।
नौ अगस्त 2001 को समाजवादी पार्टी के प्रदेश बंद कार्यक्रम में तत्कालीन विधायक अफजाल अंसारी मंडी समिति से चार हजार लोगों के साथ जुलूस लेकर मुहम्मदाबाद एसडीएम कार्यालय पहुंचे। सूचना पर तत्कालीन सीओ समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए।
पुलिसकर्मियों ने सभी को रोकने प्रयास किया, बावजूद इसके वह सभी अंदर घुस गए और ताेड़फोड़ करने लगे। पुलिस ने अफजाल अंसारी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो वह भीड़ में सम्मिलित होकर सभा करने लगे। पुलिस ने अफजाल अंसारी सहित कुल छह आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपरांत आरोप पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें कोर्ट ने सभी के खिलाफ आरोप तय करते हुए गवाही के लिए 29 अगस्त की तिथि नियत की है।