Today Breaking News

ताड़ीघाट-मऊ रेल परियोजना का 90 फीसदी कार्य पूरा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ताड़ीघाट-मऊ रेल परियोजना (tadighat mau railway line project) के चल रहे कार्यों का जायजा लेने रविवार को आरवीएनएल के सीपीएम विकास चंद्रा घाट स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने ताड़ीघाट-मऊ रेल परियोजना के पहले चरण में कराए गए निर्माण कार्यों का जायजा लिया। 

इस दौरान उन्होंने घाट और सोनवल के पास निर्माणाधीन स्टेशनों के धीमे कार्य पर कार्यदायी संस्था को फटकार लगाई। वहीं निर्माण कार्य का 90 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है।

उन्होंने कांफ्रेंस हाल में बैठकर मातहतों संग समीक्षा के दौरान परियोजना को समय से पूरा करने के लिए कहा। वहीं पहले चरण का 90 प्रतिशत और रेल सह सड़क पुल का 96 प्रतिशत हो चुका है। इस दौरान उन्होंने सोनवल से सिटी की ओर जाने वाली लाइन, गार्डरों के नीचे लगने वाली वेयरिंग, डैक स्लैब की ढलाई, इलेक्ट्रिकेशन सहित निर्माणाधीन रेल सह रोड ब्रिज समेत अन्य कार्यों की जानकारी ली। रेल वायडक के 70 पीलरों पर गार्डर को चढ़ाने का कार्य पूरा होने और शेष दो पर गार्डर चढ़ाने की प्रक्रिया जारी है।

इस संबंध में आरवीएनएल के सीपीएम विकास चंद्रा ने बताया कि पूरी परियोजना का 90 प्रतिशत काम हो चुका है। उम्मीद है नये साल तक परियोजना पूरी हो जाएगी.

'