Today Breaking News

करंट की चपेट में आकर युवक झुलसा, हालत नाजुक - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात थाना क्षेत्र के दौलतनगर में ट्रैक्टर की टक्कर युवक ट्रांसफार्मर के संपर्क में गया और करंट लगने से झुलस गया। जिसके बाद उसे तत्काल सैदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 

दौलतनगर निवासी 30 वर्षीय विपिन गोंड़ पुत्र जोखू गोंड़ गांव में खड़ा था। तभी पास से गुजरते हुए ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, उसके कपड़े ट्रैक्टर में फंस गया जिससे किसी तरह से अचानक वो ट्रैक्टर में फंस गया और जाकर ट्रांसफार्मर से छू गया। करंट लगने से विपिन गंभीर रूप से झुलस गया, जिसके बाद उसे सैदपुर सीएचसी लाया गया।

'