Today Breaking News

मारपीट में घायल युवक की डेढ़ महीने बाद मौत, पुलिस सुरक्षा में अंतिम संस्कार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के रस्तीपुर गांव में डेढ़ महीने पहले मामूली विवाद को लेकर हुए मारपीट में नामजद आरोपित की रविवार की सुबह वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस सुरक्षा के बीच श्मशान घाट पर शव का दाह-संस्कार किया गया।

बीते तीन जून को गाड़ी टकराने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए थे, लेकिन एक युवक को गंभीर चोटें आई थी। पुलिस ने रस्तीपुर गांव निवासी एक पक्ष के लोगों की तहरीर पर अविनाश कुमार समेत 12 नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया था। मारपीट में अविनाश को गंभीर चोटें आई थी, अभी से उसका इलाज चल रहा था और अंततः उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम वाराणसी में ही कराने के बाद शव यहां लाया गया। सूचना पाकर पुलिस भी हरकत में आ गई। सीओ हितेंद्र कृष्णा ने सैदपुर पुलिस के अलावा खानपुर थाना की पुलिस बुलाया और शव का दाह संस्कार किया गया।

कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि तीन जून को मारपीट में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा कायम किया गया था जिसमें अविनाश भी नामजद था। बताया कि अविनाश को उस समय चोट लगी थी तो घरवालों को तहरीर देकर मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कराना चाहिए था। मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

'