Today Breaking News

गाजीपुर में 6 साल से है निर्मँणाधीन है रेलवे सह सड़क पुल, 5 माह से बंद पड़ा है काम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र में गंगा नदी पर बन रहे रेलवे सह सड़क पुल यानी RCRB का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन पांच महीने से काम बंद पड़ा है। इसकी वजह एनएचआई की ओर से एप्रोच वायडक का सर्वे न करना है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से मिले निर्देशों की भी एनएचआई की ओर से अनदेखी की जा रही है। यहां 374 करोड़ कि लागत से करीब आठ किमी लंम्बे लंबा फोर लेन पुल बनाया जा रहा है।

क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह से एनएचएआई र्देशों को ताक पर रखे हुए है, उससे नहीं लगता कि इसका लाभ लोगों को जल्द मिलने का सपना साकार हो सकेगा। ग्रामीणों ने केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया कि निर्माणाधीन आरोबी पुल के दोनों तरफ बनाए जाने वाले एप्रोच का जल्द सर्वे शुरू कराया जाए।

मालूम हो कि पिछले वर्ष दिल्ली में रेलवे, एनएचएआई के अधिकारियों और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के बीच मिटिंग हुई थी। इसमें निर्माणाधीन इस पुल के दोनों तरफ एप्रोच का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया गया था, बावजूद अभी तक निर्माण तो दूर सर्वे का काम भी शुरू नहीं हो सका है।



2016 में पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला

14 नवम्बर 2016 को पीएम नरेन्द्र मोदी ने परियोजना के तहत इसकी आधारशिला रखी थी ।जिसमें वाहनों के लिए पुल के दोनों तरफ एप्रोच का निर्माण भी प्रस्तावित है। एनएचएआई वाराणसी के परियोजना निदेशक आर एस यादव ने बताया कि बहुत जल्द सर्वे का काम शुरू करा दिया जायेगा।

'