Today Breaking News

अनुपमा से खत्म हो रहा अनुज का किरदार, गौरव खन्ना ने बता दी सच्चाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है अनुपमा। अनुपमा शो जबसे शुरू हुआ है तभी से यह दर्शकों का फेवरेट शो बन गया है। टीआरपी में भी शो टॉप पर रहता है। शो का फिलहाल जो ट्रैक चल रहा है उसमें अनुपमा और अनुज की शादी के बाद की लाइफ दिखाई जा रही है। अनुज और अनुपमा ने एक बेटी को गोद लिया है। छोटी अनु के आने से शाह और कपाड़िया परिवार में खूब हलचल मची है। शो में अनुपमा और अनुज की जोड़ी को बेहद पसंद किया जा रहा है और दोनों जब भी साथ आते हैं तो फैंस को काफी अच्छा लगता है। लेकिन हाल ही में अनुज के किरदार को लेकर ऐसी खबर आई कि फैंस निराश हो गए।

क्या बोले गौरव

ऐसा कहा जा रहा था कि अनुज का किरदार शो से खत्म होने वाला है क्योंकि शो में अनुज की मौत दिखाई जाएगी। इस बारे में जब गौरव खन्ना से पूछा जो अनुज का किरदार निभाते हैं तो उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, मैं अभी इतना कह सकता हूं कि मैं अनुपमा और स्टार प्लस के लिए पूरा कमिटिड हूं। मुझे राजन शाही के विजन पर पूरा भरोसा है। मुझे सच में नहीं पता कि आने वाले ट्रैक में क्या होने वाला है। तो मैं यही चाहता हूं कि दर्शक इंतजार करे और शो देखते रहे।

अब गौरव की इन बातों से क्लीयर नहीं हुआ है कि वह आगे शो में काम करेंगे या नहीं। वहीं वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अनुज का किरदार मरने वाला नहीं है। यह शो बंगाली ड्रामा श्रीमोए का रीमेक है और ओरिजनल स्टोरीलाइन के मुताबिक अनुज और अनुपमा हमेशा साथ रहेंगे। अनुज भी शो का अहम किरदार है। शो में कुछ ट्विस्ट और ड्रामा होगा, लेकिन इतना बड़ा कुछ नहीं होगा कि अनुज का किरदार ही खत्म हो जाए।

पारस ने छोड़ा शो

शो में अनुपमा के बेटे समर का किरदार निभा रहे पारस कलनावत को शो से निकाल दिया है। दरअसल, पारस अब झलक दिखलाजा शो में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं और मेकर्स ने पारस को क्लीयर कर दिया था कि वह सिर्फ एक शो कर पाएंगे। पारस ने झलक दिखलाजा को चुना और फिर मेकर्स ने शो से पारस को बाहर कर दिया। मेकर्स का कहना है कि पारस ने उन्हें समय पर इसकी जानकारी नहीं दी।

'