Today Breaking News

गाजीपुर के युवक की जोधपुर में मौत, आधार कार्ड से हुई पहचान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जोधपुर कमाने गए युवक की रेलवे फाटक पार करने के दौरान चपेट में आने से मौत हो गई। देर रात युवक चने की फेरी लगाकर रूम पर वापसी के दौरान रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सहयोगियों के द्वारा परिजनों को सूचना मिलने पर कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सहाबलपुर गांव निवासी विक्रम बिंद का बड़ा पुत्र रामपाल बिंद उम्र 35 कुछ माह पूर्व राजस्थान प्रदेश के जोधपुर में कमाने हेतु पत्नी संग गया हुआ था। उन्होंने बताया कि मृतक चने की फेरी कर परिजनों का जीवन यापन करता था। रविवार की देर रात शहर में चना की फेरी कर बेचने के बाद वापस देर रात रूम आ रहा था।

रेलवे फाटक पार करने के दौरान हादसा

बीच रास्ते में रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। जांच पड़ताल के दौरान आधार कार्ड से मृतक की पहचान पुलिस को हुई। घटना की जानकारी गांव के सहयोगी कमाने वाले युवकों ने परिजनों को दी गई।

जोधपुर पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा

जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजन ने बताया कि जोधपुर पुलिस ने शव का पीएम कराया है। उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। परिजन शव को लेकर गांव लाने के जुगाड़ में लगे हैं। मृतक रामपाल बिंद चार भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक की माता रामावती व पत्नी पूजनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था।

'