Today Breaking News

गाजीपुर के सरकारी कार्यालयों में जलभराव, अफसरों ने साधी चुप्पी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पहली बारिश से किसानों और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। हालांकि कई सरकारी कार्यालय के परिसर में जल जमाव हो गया। जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला विपणन कार्यालय, जिला चकबंदी कार्यालय, पिछड़ा वर्ग कार्यालय और अल्प बचत कार्यालय परिसर में पानी भर गया।

बारिश में जल जमाव की समस्या

जल जमाव से इन कार्यालयों अधिकारी और कर्मचारी भी नहीं पहुंच पाए। आम लोग भी पानी में चलकर किसी तरह दफ्तरों तक पहुंचे। इन कार्यालयों में बारिश में जल जमाव की समस्या बनी रहती है, लेकिन अफसर आंखें मूंदे पड़े हैं।

जिलाधिकारी कार्यालय से 200 मीटर दूरी पर जलभराव

2 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। जिला अधिकारी कार्यालय से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित जिला पूर्ति कार्यालय, जिला विपणन विभाग, चकबंदी विभाग ,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय सहित कई विभागों में देखा गया।

अधिकारियों को आमजन से नहीं है मतलब

यहां के अधिकारी अपनी कार में बैठकर आ जा रहे हैं, लेकिन इन लोगों को आमजन की सुविधाओं को लेकर कोई मतलब नही है।

'