सैदपुर से शादियाबाद मार्ग बुरी तरह से जर्जर, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सैदपुर से शादियाबाद तक लगभग 22 किलोमीटर लंबा मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। गांव के हजारों लोगों इस मार्ग से गुजरते हैं। आए दिन लोग चोटिल भी होते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार मार्ग के मरम्मत कराने की शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मरम्मत कार्य नहीं कराने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
आठ महीने से मार्ग की स्थिति जस की तस
बीते 8 महीनों से यह मार्ग यातायात के लिए नर्क बना हुआ है। महीनों से लगातार क्षेत्रीय लोग इसे दुरुस्त कराने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने सुनवाई नहीं की। पूरे मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। जिसकी गिट्टियां पूरे मार्ग पर बिखरी पड़ी हैं। मार्ग की हालत पहाड़ी रास्ते जैसे उबड़-खाबड़ हो गई है। गड्ढों से बचने के लिए वाहनों को इधर-उधर से जाना पड़ता है। बिखरी हुई गिट्टियों के ऊपर से फिसलकर आए दिन लोग गिरकर चोटिल होते रहते हैं।
वाहनों के लिए परेशानी बढ़ी
ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटना होती रहती है। वाहनों के कलपुर्जे और जोड़ उखड़ते जा रहे हैं। इस मार्ग से होकर बड़ी संख्या में विद्यार्थी कोचिंग जाते हैं। सभी को यातनाएं हो रही हैं।
फोरलेन हाईवे पर जाने का है मुख्य रास्ता
सैदपुर शादियाबाद मार्ग पर भीरा गांव के पास वाराणसी गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर जाने के लिए संपर्क मार्ग बनाया गया है। लोगों को हाईवे पर जाने के लिए इसी मार्ग से होकर आना जाना पड़ता है। बावजूद इसके इस मार्ग को ठीक नहीं कराया जा रहा है। मार्ग की जर्जर हालत राहगीरों के लिए भारी मुसीबत का कारण बनी हुई है।
अब टूट रहा ग्रामीणों का धैर्य
ग्रामीणों ने कहा कि अब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रदर्शन करेंगे।