जमानियां एसडीएम पर विवादित जमीन कब्जा कराने का आरोप - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर विशेश्वरगंज मुख्य मार्ग ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों ने विवादित जमीन को लेकर एसडीएम जमानिया पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों के साथ प्रगतिशील जनता अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी एसडीएम जमानिया के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी आलोक कुमार ने बताया कि एसडीएम ने भुवाल चक गांव में एक विवादित जमीन को आज लेखपाल कानूनगो और भारी पुलिसबल द्वारा घेरने का काम किया गया। इसे ग्रामीणों ने कोर्ट का हवाला देते हुए रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस के बल पर एसडीएम ने इनके विपक्षियों से मिलकर जमीन घिरवाने का काम किया। कई सालों से ग्रामीणों का यहां से आना जाना है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
इसी से नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर सड़क जाम कर अपना विरोध जताना चाहा। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके जाम खत्म कराया और कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर कोतवाली चली गई।
आबादी के रास्ते को घिरवाने का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग पिछले 20 सालों से आबादी की जमीन पर काबिज हैं और जिस रास्ते से इन लोगों का आना जाना है उस रास्ते को ही आज घेरा जा रहा था। इसको लेकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे। सड़क जाम करने के दौरान 108 एंबुलेंस भी काफी देर तक जाम में फंसी रही। वहीं, शहर कोतवाल विमलेश मौर्य ने बताया कि जमानिया एसडीएम के खिलाफ कुछ लोग चक्का जाम करने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन न मानने पर हिरासत में लिया गया।