Today Breaking News

मानसून को लेकर कृषि विभाग ने किसानों के लिए जारी की एडवाइजरी, सलाह-ऐसे में न करें बुवाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मानसून आए काफी दिन हो गए लेकिन पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश नहीं हो रही है। मानसून कमजोर पड़ गया है। इस बीच बारिश न होने के चलते खरीफ की फसलों की रोपाई और बोवाई पर पड़ रहे असर और किसानों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए प्रदेश के कृषि विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। किसानों को सलाह दी गयी है कि जब तक पर्याप्त वर्षा और नमी न हो बुवाई शुरू न करें।

इसमें कहा गया है कि अगर बुवाई में विलम्ब हो रहा हो तो कम अवधि की सूखा सहनशील प्रजातियों की बुवाई की जाए। फसलों में घने पौधों को अलग-अलग करके पौध संख्या कम रखी जाए तथा मल्च के लिए बायोमास (जैव उत्पाद) का प्रयोग किया जाए।

जीवन रक्षक दवाओं के छिड़काव के लिए क्यारी तथा बरहा विधि या एकांतर पंक्ति विधि को अपनाएं। खेतों में मेड़बंदी करके और तालाबों, पोखरों तथा झीलों में पानी का संरक्षण किया जाए जिससे फसल को सिंचित किया जा सके।

'