Today Breaking News

वाह री यूपी पुलिस! थाने में आपस में ही भिड़ गए 2 सिपाही, जमकर हुई मारपीट और...

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोंडा. अपने अलग-अलग कारनामों की वजह से चर्चा में रहने वाली यूपी पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है. उत्तर प्रदेश के गोंडा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दूसरों का विवाद छुड़ाने वाली पुलिस आपस में ही मारपीट करने लगी. गोंडा के देहात कोतवाली क्षेत्र के दर्जी कुआं पुलिस चौकी पर खाकी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां दो पुलिसकर्मी आपस में ही लड़ बैठे. इतना ही नहीं, दोनों के बीच जमकर हाथापाई भी हुई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकात है कि अकसर लोगों का विवाद और मारपीट का मामला निबटाती नजर आती पुलिस खुद ही मारपीट पर आमादा हो गई.

दरअसल, देहात कोतवाली क्षेत्र के दर्जी कुआं पुलिस चौकी के सामने दो पुलिसकर्मी आपस में ही भिड़ गए और मामूली कहासुनी के बाद बात मारपीट तक पहुंच गई. पुलिस चौकी के सामने ही काफी देर तक दोनों सिपाही लड़ते रहे, गाली गलौज करते रहे और हाथापाई होती रही. पुलिस चौकी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया, उसके बाद भी ये सिपाही नहीं रुके और आपस में जमकर लड़ते रहे.

वहां पर मौजूद किसी ने सिपाहियों की आपसी भिड़ंत और मारपीट का यह वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का गोंडा जिले के एसपी नें संज्ञान लिया और दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

गोंडा के एसपी आकाश तोमर के मुताबिक, यह वायरल वीडियो 3 महीने पुराना है और दोनों सिपाहियों ने आपस में विवाद किया था. वहीं, वीडियो की जांच के बाद दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है और अन्य विभागीय करर्रवाई की जा रही है. फिलहाल सिपाहियों की मारपीट की वजह सामने नहीं आई है.

 
 '