गाजीपुर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 11 से 17 अगस्त तक 4.2 लाख घरों पर फहरेगा तिरंगा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगमी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाए जाने की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है। जिलाधिकारी समय-समय पर अफसरों की बैठक लेकर तैयारियां परख रहे हैं। गाजीपुर जिले में 5 लाख ध्वज फहराने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर डीएम ने सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
योगी सरकार स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ यानी आजादी के अमृत महोत्सव पर 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाने जा रही है। इसके तहत हर घर झंडा अभियान की योजना भी शामिल है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इसकी जानकारी दी। मिश्र ने इसकी तैयारी की समीक्षा भी की है। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रदेश में 3 करोड़ से ज्यादा घरों, स्कूलों, सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाए।
ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाएगा
गांव से लेकर शहर सभी जगह जनता में देशभक्ति का माहौल बने। इसके लिए जन जागरण अभियान बनाकर जनता तक पहुंचाया जाएगा। प्रदेशवासी देश के प्रति उंमग व उत्साह के साथ आजादी के पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मुख्य सचिव ने आगे कहा कि सोशल मीडिया, न्यू मीडिया व रेडियो के माध्यम से इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
बेस्ट सेल्फी को पुरस्कृत भी किया जाएगा
झंडे के साथ सेल्फी प्रतियोगिता भी जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। ज्यादा से ज्याद लोग झंडे के साथ सेल्फी लें और बेस्ट सेल्फी को पुरस्कृत भी किया जाएगा। हमारी कोशिश है कि पूरा प्रदेश देश भक्ति के रंग में रंगा नजर आए। ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकूपों इत्यादि पर झंडा फहराने हेतु प्रेरित करने के अलावा समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कॉम्ंप्लेक्स, टोल प्लाजा पुलिस चौकी/थाना इत्यादि को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झंडा फहराने, बैनर, पंपलेट, होर्डिंग्स लगाने की तैयारी है।
लोगों से झंडा फहराने के लिए अपील किया जाएगा
परिवहन की समस्त बसों, निजी बसों, ट्रकों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों तथा सरकारी वाहनों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का संदेश का स्टीकर लगाने, टोल प्लाजा, चेक प्वाइंटस, इत्यादि पर बैनर आदि लगवाने है। जनपद मुख्यालय में एलईडी वैन के माध्यम से एवं सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, केबल नेटवर्क, स्थानीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपील कराने के निर्देश दिए गए हैं। शासन द्वारा जनपद में स्थित 2740 आबाद, 627 गैर आबाद, 08 नगर पालिका/पंचायत, 5.5 लाख घरों के सापेक्ष 4.2 लाख घरों पर झंडा फहराने के लिए 5.0 लाख ध्वज निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।